पुलिया की दीवार बनी मुसीबत, आस पास के खेतों एवं घर में भरा पानी गौतमपुरा से मेढकवास के बीच बने अपेक्स स्कुल के सामने बनी पुलिया के साइड में दीवार बना देने की वजह से आस पास के खेतों एवं घर में पानी भर जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है किसानो ने मंगलवार दोपहर 2 बजे बताया की ये दीवार बनाते समय भी स्कुल वालो को रोका था लेकिन मनमानी करते हुए दीवाल बना दी जिसकी वजह