बीपीएससी 71वीं की परीक्षा 13 सितंबर को हिलसा के तीन परीक्षा केंद्र पर संचालित होगी, हिलसा शहर के रामबाबू हाई स्कूल में 900, एस यू कॉलेज में 840 एवं उच्च विद्यालय मई मे 636 कुल मिलाकर 2076 पर विचार थे 13 सितंबर को हिलसा में शामिल होंगे, परीक्षा का संचालन दोपहर के 2 वर्ष से लेकर 2:00 बजे तक होगा. अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल ने बताया।