फफौत गाँव में बूढ़ी गंडक नदी के जर्जर घाट का जायजा शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल विभाग के अभियंता की टीम ने लिया। विभाग के कार्यपालक अभियंता योगेश कुमार एवं सहायक अभियंता नितिन कुमार ने इस घाट को शीघ्र ही उपयोग लायक बनवाने का भरोसा ग्रामीणों को दिया।