मध्य विद्यालय बरियठ में छात्रों को मिला निःशुल्क साइकिल व हुआ शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन 9 सितंबर दिन मंगलवार को राजकीय मध्य विद्यालय बरियठ के प्रांगण में वर्ग अष्टम में अध्ययनरत 27 छात्र छात्राओं के बीच निशुल्क साइकिल वितरण बरियठ पंचायत की मुखिया निशु कुमारी के हाथों किया गया। साथ ही शिक्षक अभिभावक संगोष्ठि का आयोजन है।