शहर की प्रमुख काॅलोनियों और मुख्य मार्गों की हालत इन दिनों बेहद खराब है। महावीर पार्क के पास बने गहरे खड्डों के कारण वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह इलाका, जो शहर का भीड़भाड़ वाला हिस्सा है, वहां आए दिन कोई न कोई वाहन खड्डों में फंसता दिखाई देता है। आज इस क्षेत्र में टेम्पो व कार खड्डे में फंस गई जिसे राहगीर.......