पूर्व बिधायक इंदोरा रीता धीमान ने बाढ़ प्रभाबित मंड क्षेत्र का दौरा कर लोगों क़ी परेशानिया जानी. इसी बिषय पर मंगलवार शाम सात बजे जानकारी देते हुए पूर्व बिधायक के शुभचिंतकों ने बताया पूर्व बिधायक ने प्रभाबित लोगों क़ी परेशानिया जानते हुए सरकार के समक्ष लाने क़ी बात कही है. साथ ही भाजपा नेतृत्व के सामने भी मंडबसियों क़ी परेशानियों को लाया जाएगा.