जनपद पौड़ी के ब्लॉक तलसारी गांव निवासी जितेन्द्र कुमार ने गुरुवार को स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। शुक्रवार को सूचना मिलते ही कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची तथा श्रीनगर से फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्यों का संकलन किया गया। साक्ष्य संकलन में प्रयुक्त गन,छर्रे,ब्लड सैम्पल के साथ साथ अन्य साक्ष्य भी संकलित किये गये।