कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सुकमा में आयोजित समय सीमा की बैठक में जिले के राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, निर्माण एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कार्यों की गहन समीक्षा की गई, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने और आम नागरिकों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए।