रामनवमी पर्व की तैयारी जहां पूरे क्षेत्र में जोरों से चल रही है। वहीं मंदिरों पर दर्शार्थियो का नवरात्र को लेकर काफी भीड़ बढ़ गई है। नगर पंचायत में मंगलवार के देर रात श्री राम जानकी शोभायात्रा निकाला गया ।यह शोभायात्रा पुरानीगंज से होते हुए नगर पंचायत पुलिस चौकी मेन रोड बस स्टेशन रोड होकर मां चंडी धाम पर समाप्त हुआ। जय श्री राम के जयकारे से नगर गूंज उठा।