पुलिस को दी गई शिकायत में पाबड़ा निवासी महिला ने बताया कि शाम को वह गांव में स्थित मंदिर में माता देखने के लिए जा रही थी।रास्ते में गांव के ही एक व्यक्ति ने मेरा रास्ता रोक लिया और अश्लील गालियां देने लगा। महिला ने बताया कि उसके साथ उसकी जेठानी भी मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थी।महिला ने शिकायत देकर व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।