सोमवार 25 अगस्त 2025 समय 6:00 बजे जेएलकेएम केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो बुढ़मू प्रखंड के रोल मतवे में लगा चहल्लुम मेला में बतौर अतिथि हुए शामिल। टाइगर जयराम महतो को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड पड़ा। सुरक्षा व्यवस्था की कमान पूरी तरह से बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो ने संभाले हुए थे।मौके पर देवेंद्र महतो,फुलेश्वर बैठा आदि थे।