कनरिया थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड नंबर 9 निवासी नीतीश कुमार की 21 वर्षीया धर्मपत्नी सुचिता देवी का जहर के प्रभाव से इलाज के दौरान क्षेत्र के राजनपुर बाजार के निजी क्लिनिक में मौत होने से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. सूचना पर महिषी थाना अध्यक्ष जय शंकर कुमार व कनरिया पुलिस पहुचकर जांच में जुट गई।