कुक्षी न्यायालय परिसर में आज शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में लोग अपने लंबित केसों के निपटारे के लिए न्यायालय पहुंच रहे हैं। कुक्षी न्यायालय में ही 100 से अधिक मामलों के निपटारे की मजबूत संभावना व्यक्त की जा रही है। न्यायालय कुक्षी में श्री मती आरती शुक्ला पांडे की अध्यक्षता में सुबह के समय शुरुआत की गई।