उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि चंपावत बाईपास को शीघ्र बनाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथी नए बने डेंजर जोन पर भी शीघ्र निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बाईपास को लेकर टेंडर लग चुके हैं शीघ्र ही मुआवजा वितरण का कार्य पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने डेंजर जोन पर भी तीव्रता से कार्य करने की बात कही।