राहुल शर्मा की संदिग्ध मौत में नया मोड़।परिजन बोले यह सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि षड्यंत्रपूर्वक की गई हत्या है।आज दोपहर एसपी कार्यालय में ज्ञापन देकर उन्होंने कहा कि 25 जून 2025 को हड़वासी गांव में आशीष शर्मा उर्फ सचिन,शेरा कुशवाह,संजू हड़वासी और कल्लन आशीष ने बुलाकर मारपीट की और फिर ट्रैक्टर हादसे का रूप दे दिया। जगदीश होटल के CCTV में हाथापाई दिख रही है।