मल्लीताल व्यापारिक मेले के समापन के बाद भी दुकान न हटाने पर 11 के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। बता दें कि नंदा देवी महोत्सव के तहत लगा व्यापारिक मेले का समापन रविवार की शाम को ही हो चुका है। रविवार की शाम को ही पुलिस व पालिका की ओर से दुकान हटाने के लिए मुनादी करी गई। जिसके बाद रात से ही दुकानें हटानी शुरू कर दी।