पीलीभीत जनपद के हजारा थाना क्षेत्र के गांव शास्त्री नगर में बाढ़ से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ का पानी घरों और खेतों में भर जाने से लोग बेहाल हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि न तो प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधियों से कोई मदद मिल पा रही है। इसी समस्या को लेकर भाकियू जिला सचिव अखिलेश यादव उर्फ कपिल यादव गांव पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों का जाना हाल।