आरोन थाना के शहरोक गांव में शराब पीने के आदि युवक ने शराब पीने से रोकने पर परिजनों के साथ मारपीट कर दी। 21 अगस्त को सामने आए जानकारी में फरियादी मां कमलाबाई ने पुलिस को बताया, रविवार को नशे में आने पर समझाया तो चिल्ला चोट की। सोमवार को शराब के नशे में गाली गलौज कर भाइयों के साथ मारपीट की। मुझे भी डंडा मारा। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच में लिया है।