स्थानीय थानाक्षेत्र के हरिहरगंज स्थित सोन टीला पर छापेमारी करके पुलिस ने 165 लीटर महुआ की शराब जब्त की है। और पांच सौ लीटर महुआ पास अवसर पर ही विनष्ट कर दिया। इसके अलावा पुलिस ने अवसर से दो गैस सिलिंडर, दो चूल्हा और चार हांडी समेत शराब निर्माण में प्रयुक्त अन्य सामग्रियां जब्त की हैं। साथ ही पुलिस ने दो धंधेबाजों को भी धर दबोचा। गिरफ्तार धंधेबाजों में अटल कु