जादू-टोना कर अपने पिता को मौत के घाट उतारने का आरोप लगाते हुए रतनगढ के वार्ड 21 में रहने वाले। इमरान खान पुत्र महबूब खां ने बुधवार को जरिये न्यायालय पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इमरान खान ने बीकानेर से आए अपने ही रिश्तेदारों पर जादू टोना कर हत्या करने का आरोप लगाया है।