झज्जर जिले के कस्बा बेरी के हिंदयाण पाना में तेजधार हथियार से गला रेत कर एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक मौके से फरार हो गया। घर पर सिर्फ दोनों मां-बेटे ही रहते थे। जब बुजुर्ग महिला दो दिनों तक किसी को दिखाई नहीं दी तो बड़े फौजी बेटे के कहने पर पड़ोसियों ने घर जाकर देखा। महिला का शव लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ा था।