उतरौला (बलरामपुर)मंगलवार को सुबह 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार उतरौला क्षेत्र पटेल नगर सहित कई मोहल्लो मे चोरों की अफ़वाह से फैला दहशत मोहल्ले वासियो का सोना दुश्वार हो गया है।लोग रातभर जाग कर पहरे दारी कर रहे है।उतरौला नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते रात करीब 12 बजे चोरो की अफ़वाह ने पूरे पटेल नगर वासियो को जगा कर रख दिया। कई दिनों से चोरों की