महसी इलाके के सबलापुर के पास जामुन की लकड़ी से लोड ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया। और दूरभाष पर वन विभाग को सूचना दी। वन दारोगा प्रताप सिंह राणा ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि जामुन नानपारा रेंज में बिना परमिट रात को काटी गई है। लेकिन बेचने के लिए महसी इलाके में लाई गई है। कार्यवाही की जाएगी।