समाज कल्याण मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने शुक्रवार को दृष्टिबाधित बच्चों के विशेष विद्यालय का निरीक्षण किया। स्वागत में बच्चों ने जब सुरीला गीत गाया तो मंत्री भावविभोर हो गईं, लेकिन इसके साथ ही बच्चों की स्थिति देखकर वे नाराज भी हुईं। शुक्रवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कई बच्चों को गंदे और छोटे कपड़ों में देखा।