मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किरतपुर में चार अज्ञात लोगों ने एक मूक-बधिर मजदूर कैलाश चंद्र गुप्ता (40) को बेरहमी से पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल घायल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।