बारां शहर के बाबजी नगर रोड स्थित एक निजी गार्डन में मंगलवार को शिक्षा सहकारी के चुनाव सम्पन्न हुए।सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक तक मत देने के लिए शिक्षा सहकारी से जुड़े अध्यापक पहुंचे। मतदान के चलते सड़क पर जाम के हालात बन गए जिसकी वजह से वाहन चालकों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़।