सालट गांव में सरकारी आवास प्राप्त प्रार्थी घनश्याम ने चौकीदार राजाराम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने बताया कि चौकीदार ने मकान का दरवाजा रास्ते की ओर न करने दिया और सीढ़ियों का निर्माण भी रोका। कई बार विवाद और मारपीट तक की गई। पीड़ित ने पूर्व में उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की मगर कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने डीएम से शिकायत की है।