डोईवाला की रानीपोखरी थाना पुलिस ने संनगाँव जाने वाले मार्ग रानीपोखरी से दो ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पति/पुत्र की मौत का डर दिखाकर महिलाओं से ठगी की थी। दिनांक 12/09/2025 को वादी प्रदीप सिह ने थाना रानीपोखरी पर एक प्रार्थना पत्र दिया था.