केंद्रीय मंत्री तथा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के 4 दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच आज शुक्रवार को कोलारस के विभिन्न बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पहुँचे। यहाँ उन्होंने स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।