कोंडागांव जिलें के ग्राम बानगांव में शनिवार को शीतला मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष में भादो जातरा का आयोजन किया गया।इस जातरा में क्षेत्र के देवी देवताओं का आगमन हुआ था।शीतला मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद हल्दी पानी कापुरे गांव में छिड़काव किया गया।ताकि जातरा में आए हुए लोगों की विभिन्न समस्या दूर हो सके।इस दौरान गायता,पुजारी,ग्रामीण उपस्थित थे