4 सितंबर के 4:00बजे शाम जरगामा पंचायत के वार्ड नंबर 9 के एट भट्ठा टोला से पश्चिम पॉल करने के दौरान 11 000 वोल्टेज के तार से पॉल के स्पर्श होते ही तीन मजदूर को बिजली के करंट लगने से जख्मी हुए एक मजदूर की मौके पर हो गई मौत पुलिस ने मृतक के डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा तीन जख्मी मजदूर की चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र में चल रही है