पंचायतीराज उप चुनाव 2025 सीमलवाड़ा पंचायत समिति वार्ड 16 पीठ में भारत आदिवासी पार्टी की तेजल अहारी 35 वोट से जीती,वहीं भाजपा की निर्मला डामोर दूसरे ओर कांग्रेस की मनीषा कुमारी तीसरे स्थान पर रही। डूंगरपुर जिले की पंचायत समिति सीमलवाड़ा का वार्ड नंबर 16 पीठ में उप चुनाव में हुए मतदान की गिनती शुक्रवार को हुई। भारत आदिवासी पार्टी की तेजल अहारी विजई हुई।