हैदरगंज थाना क्षेत्र के सीहीपुर ठकुरहिया में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 40 वर्षीय महिला रेनू पत्नी मंसाराम को घर के बगल में रखे सरसों के डंठल को लेने जाते समय एक जहरीले जंतु ने काट लिया । घटना बुधवारकी सुबह की बताई जा रही है। सहयोगियों की मदद से महिला को तुरंत CHC हैदरगंज ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए उपचार उपरांत रेफर किया गया है।