मध्य प्रदेश शासन द्वारा सभी थानों के लिए डायल 100 की जगह डायल 112 वाहन भेजे गए हैं। पुलिस लाइन भिंड से गोहद थाने को मिले डायल 112 वाहन का गुरुवार को लगभग 7:00 बजे थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने थाना परिसर गोहद में विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया।एवं 112 वाहन का शुभारंभ किया।जो कि शासन द्वारा रात 10:00 बजे से सेवाएं प्रारंभ कर दी जाएगी।