मुरलीगंज थाना के पुलिस जिले के एस पी संदीप सिंह के निर्देश पर नशे के सेवन एवं कारोबारी के खिलाफ छापामारी कर रहे थे, गुप्त सूचना पर 10 सितंबर के 9 बजे रात में चंदन कुमार के घर वार्ड नंबर 10 से 932 पिस कोडीन युक्त कफ सिरफ को जप्त किया एन डी पी एस का केस दर्ज कर 11 सितंबर को 3 बजे न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।