मध्य विद्यालय मई के उतर स्थित एक घर में हुई भीषण चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश की लहर दौड़ा दी है। चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर दस हजार रुपया नगद सहित दो लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया, यह घटना हिलसा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर गांव निवासी रामबली जमादार के पुत्र मिथिलेश जमादार के रूप मे हुआ।