कृषि मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर शनिवार को 1:00 से पाकिस्तान प्रखंड में कृषि विभाग द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य शुरू हो गया। जहां पर कृषि विभाग के कृषि मित्र डीटीएम एटीएम के द्वारा डिजिटल तरीके से उगाए गए फसलों की डाटाबेस तैयार करते हुए उसे अपलोड करेंगे ,ताकि किस क्षेत्र में किस तरह की खेती होती है इसका सरकार की नजर में डाटा तैयार हो सके।