विधायक श्रीमती छाया गोविंद मोरे ने बुधवार दोपहर 2 बजे के लगभग जानकारी देते हुए बताया कि पंधाना डुल्हार खण्डवा मार्ग की प्रशासकीय स्वीकृति 45.52 लाख की होकर कार्य की टेण्डर प्रकिया में तकनीकी एवं वित्तीय टेण्डरप्रकिया पूर्ण होकर निर्माण कर्ता एजेन्सी भी तय हो गई है लेकिन निर्माणकर्ता फर्म से अनुबंध प्रक्रिया लंबित है।