रेलवे कोचिंग डिपो हादसा, डीआरएम ऑफिस घेराव, मंगलवार को 2 बजे परिजनों ने इलाज का खर्च उठाने और कार्रवाई की मांग की 23 अगस्त को बिलासपुर रेलवे कोचिंग डिपो में एसी लिकेज ठीक करते समय 25 हजार वोल्ट करंट से प्रताप बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गया। साइड इंचार्ज मीना की लापरवाही बताई जा रही है। इलाज का खर्च न मिलने पर परिजनों ने मंगलवार को डीआरएम ऑफिस का घेराव किया।