जिला जेल नूंह में कार्यरत एवं एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही राकेश कादियान ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट एलब्रुश (5642 मीटर – पश्चिमी छोर) और दूसरी सबसे ऊँची चोटी माउंट एलब्रुश (5621 मीटर – पूर्वी छोर) पर भारतीय तिरंगा फहराकर नूंह जिले और हरियाणा का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है।