धारूहेड़ा। कस्बे की मुख्य सड़क पर नगरपालिका कार्यालय के पास सड़क के बीचोंबीच कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। गाड़ियों और राहगीरों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि किसी भी आबादी या सड़क के पास कचरा डालना न केवल कानूनन जुर्म है, बल्कि यह राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेशों की भी खुली अवहेलना है।