सिमडेगा के नवाटोली के पास गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे मोटरसाइकिल दुर्घटना में गिरने से एक युवक एवं युवती गंभीर रूप से घायल हो गए ।युवक की पहचान गोबरधषा निवासी अमित कुमार एवं यूवती की पहचान लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई ।बताया गया दोनों घर से घूमने निकले थे इसी दौरान गिरकर घायल हो गए फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है।