घटना मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर कुंडल का है जहां रीता देवी नाम के एक वृद्ध महिला को बगल के दो महिला ने मारकर घायल किया घायल रीता देवी बताया कि ललिता देवी और रीना देवी ने मुझे इसलिए मारकर घायल किया कि मेरा बकरी उसके खेत पर चला गया था जबकि ललिता देवी मेरे एक बकरी को पहले मारकर खत्म कर दिया ललिता देवी और रीना देवी द्वारा करने का कारण मेरा सर फट गया 6 टांका लगा है