कांसाबेल वन परिक्षेत्र के दोकड़ा सुकाबासुपारा में शनिवार की देर रात दल से बिछड़े एक जंगली हाथी ने गांव में जमकर उत्पात मचाया इस दौरान कांति बाई के घर को निशाना बनाते हुए हाथी ने 1 घर को तोड़ दिया।साथ ही घर में रखें अनाज को चट कर दिया । बता दें कि कांसाबेल वन परिक्षेत्र में तीन हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।