शनिवार दोपहर 12:00 बजे घाटकुसुंभा प्रखंड के वृंदावन, अकरपुर, गदबदिया, सुजावलपुर, बटौरा, सहरा, बेलौनी समेत कई बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा रालोमो प्रदेश प्रवक्ता सह महासचिव राहुल कुमार ने किया। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ से धान व मक्का की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है, मवेशियों का चारा नष्ट हो गया है और घरों में पानी घुसने से वे सड़क पर रहने को विवश हैं।