पंचायत समिति बौंली की ग्राम पंचायत झनून में जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।