पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी कारण उपमंडल इंदोरा की पंचायत मलकाना, मंड मियानी के साथ ही अन्य कुछ क्षेत्र की काफी भूमि जलमग्न हो गईं है. जिसके चलते किसानों को काफ़ी नुक्सान हुआ है. इसी बिषय पर गुरुवार शाम करीब पांच बजे मिडिया से रूबरू होते हुए मलकाना पंचायत की महिला प्रधान के पति ने कहा उक्त क्षेत्रों की करीब 80 फीसदी फ़सल जलमग्न हो चुकी है.