श्री राधा कृष्ण मंदिर पोरसा पर डॉ. मायाराम मुदगल द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में भगवताचार्य पंडित उपेन्द्र शास्त्री ने गोवर्धन पूजा, इन्द्र का मान मर्दन, कंस वध तथा संदीपनी आश्रम में गुरु शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से मानव का उद्धार होता है,,