गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल 8 सितंबर को कलेक्ट्रेट में गुनिया नदी प्रोजेक्ट को लेकर बैठक ली। गुनिया नदी के गहरीकरण सौंदर्यकरण एवं पूर्व का ड्रोन वीडियो प्रदर्शित कर वर्तमान ड्रोन वीडियो दिखाया गया। अभियान की शुरुआत से अब तक की प्रगति की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा, गुनिया नदी प्रोजेक्ट को नमामि गंगे योजना से जोड़ने की तैयारी है।