बबुरवन निवासी किसान परिवार के राजेश कुमार (पिता–विरेंद्र राय, माता–रामपरी देवी) ने कठिन परिश्रम से बिहार होमगार्ड की वर्दी हासिल की है। राजेश ने बताया कि दादी राम ज्योति देवी और चाचा रविन्द्र राय से उन्हें प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि पिता की मेहनत और माँ के आशीर्वाद से यह मुकाम पाया है।